Saturday, 1 April 2023

 चौथा पारा 


इस पारे के दो हिस्से हैं :


1. सूरह आल ए इमरान की आखिरी 109 आयात  

2. सूरह निसा की शुरू की 23 आयात 


पहला हिस्सा 

सूरह निसा की 109 आयात में ये पांच बातें हैं :


1. खाना ए काबा के फ़जाइल  2. बाहरी जोड़  3. अम्र बिल मअरूफ़ व नहीं अनिल मुकर  4. तीन गज़वे  5. चार अहम अहकाम


1. खाना ए काबा के फ़जाइल 


ये सबसे पहली इबादतगाह है और इसमें वाज़ेह निशानियाँ हैं जैसे मक़ाम ए इब्राहीम , हरम में दाखिल होने वाले के लिए अमन 


2. बाहमी जोड़ 

अल्लाह तआला की रस्सी को मज़बूती से थामना 


3. अम्र बिल मअरूफ़ व नहीं अनिल मुंकर


ये बेहतरीन उम्मत है लोगों की नफ़ा रेसानी के लिए निकाली गई है भलाई का हुक्म करती है बुराई से रोकती है और अल्लाह पर ईमान रखती है


4. तीन गज़वे 


इसमें तीन गज़वात का ज़िक्र है

1. गजवह ए बदर  2. गज़वह ए उहद  3. गज़वह ए हमरा अल असद 


5. चार अहम अहकाम 


सब्र करो (इसमें इताअत में जमना , गुनाहों से बचनाबचना और तकलीफें बर्दाश्त करना तीनों शामिल हैं) 


मुक़ाबले के वक़्त साबित क़दमी दिखाना 


सरहदी हिफ़ाज़त करो (नज़रियाती हो या ज़ुगराफियाई) 


अल्लाह से डरते रहो


दूसरा हिस्सा 

सूरह निसा की 23 आयात में चार बाते हैं 


1. यतीमों का हक़  2. एक से ज़्यादा निकाह 

3. मीरास के पांच मसाइल  4. महरम ख़्वातीन


1. यतीमों का हक़ 


बाप के मरने के बाद उसकी यतीम औलाद का माल उनके हवाले कर दिया जाए 


2. एक से ज़्यादा निकाह 


एक मर्द एक वक़्त में चार निकाह कर सकता है बशर्ते की अदल कर सके 


3. मीरास के पांच मसाइल


आयत नम्बर 11 और 12 में औलाद, मां बाप, बीवी और बहन भाइयों की मीरास से मुताल्लिक़ पांच अहम मसाइल बयान हुए हैं इस क़ैद के साथ कि पहले वसीयत और क़र्ज़ अदा कर दिया जाए

1. बेटे को बेटी से दोगुना मिलेगा 

2. औलाद न होने की सूरत में मां का एक तिहाई 

3. औलाद न होने की सूरत में मां और बाप को छठा छठा हिस्सा मिलेगा

4. बेवा को औलाद होने की सूरत आठवां हिस्सा और न होने की सूरत में चौथाई हिस्सा मिलेगा, जबकि खाविंद को औलाद होने की सूरत में चौथाई और न होने की सूरत में आधा मिलेगा... 

5. मैय्यत की औलादऔर बाप न होने की सूरत में मां शरीक बहन भाइयों में एक तिहाई हिस्सा बराबर सराबर तक़सीम होगा और अगर वह इकलौता हो तो उसे छठा हिस्सा मिलेगा... 


4. महरम ख्वातीन


बारह महरमात हैं ; 1. माएं 2. बेटियां 3. बहने 4. फूफियां 5. खालाएं 6. भतीजियां 7. भांजियां 8. रज़ाई माएं 9. रज़ाई बहनें 10. सासें 11. सौतेली बेटियां 12. बहुएं

No comments: