हकिम बिन हिजाम र. अ. से रिवायत है, वह नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम से बयान करते है की आप सल्लल्लाहु अलहि वसल्लम ने फ़रमाया ,"ऊपर वाला हाथ ,निचे वाले हाथ से बेहत्तर है और सदका की इब्तिदा (शुरुआत) अपने अयाल (घर वालों) से करो। बेहत्तर सड़का वह है,जिसके देने के बाद भी देने वाला मालदार रहे और जो आदमी सवाल करने से बचेगा ,अल्लाह तआला उसे बचने की तौफ़ीक़ देगा और जो आदमी बे-नयाज़ी इख़्तियार करता है ,अल्लाह तआला उसे बे-परवाह कर देता है। (बुखारी)
No comments:
Post a Comment