मुसलमान दुनियां भर में भूरा पहलवान बन गया है ...
=============================
वैसे तो उसका नाम अशरफ था लेकिन स्कूल में उसको सब बच्चे उसकी कद काठी की वजह से भूरा पहलवान कह कर मज़ाक बनाते थे एक तो मोटा थुल थुल भारी भरकम जिस्म और ऊपर से बच्चे मज़ाक उडाने का कोई मौका भी नही छोड़ते थे
भूरा पहलवान के साथ दिक्कत ये थी की अगर स्कूल की टॉयलेट का लोटा भी गायब हो जाता तो सबसे पहले भूरा पहलवान को बुलाया जाता और मास्टर साब डंडे से उसकी खबर लेते बाद में पता चलता की लोटा तो स्कूल का माली बगीचे में पानी देने के लिए ले गया था
क्लास रूम में अगर मास्टर साब का पेन भी गायब हो जाता तो मास्टर साब भूरा पहलवान को देर तक मुर्गा बनाते और बाद में पेन मास्टर साब की जेब में ही निकलता
स्कूल में कोई कुर्सी स्टूल या बेंच टूटी हुई मिलती तो भूरा पहलवान को मुर्गा बना दिया जाता बाद पता चलता वो तो मरम्मत के लिये कारपेंटर ने तोड़ी हैं
छुट्टी के बाद स्कूल के बाहर दो बच्चों में लड़ाई हो जाती तो अगले दिन भूरा पहलवान को हेडमास्टर मुर्गा बनाते बाद में पता लगता उस दिन तो भूरा पहलवान स्कूल ही नही आया था
कोई भी मसला पेश आता भूरा पहलवान की हजामत बना दी जाती और शरारत करने वाले असली बच्चे भूरा का ही नाम आगे कर देते और खूब मज़े लेते
इस तरह भूरा पहलवान पूरे स्कुल में मशहूर हो गया
एक दिन क्लास में आकर किसी बच्चे ने मास्टर साब को बताया
"स्कूल के बाहर सड़क पर दो बसो में जबरदस्त टक्कर हो गई है"
आगे बैठा भूरा पहलवान इतना सुनते ही अपनी सीट से चुपचाप उठा और मास्टर साब के बगल में आकर मुर्गा बन गया ।
=============================
वैसे तो उसका नाम अशरफ था लेकिन स्कूल में उसको सब बच्चे उसकी कद काठी की वजह से भूरा पहलवान कह कर मज़ाक बनाते थे एक तो मोटा थुल थुल भारी भरकम जिस्म और ऊपर से बच्चे मज़ाक उडाने का कोई मौका भी नही छोड़ते थे
भूरा पहलवान के साथ दिक्कत ये थी की अगर स्कूल की टॉयलेट का लोटा भी गायब हो जाता तो सबसे पहले भूरा पहलवान को बुलाया जाता और मास्टर साब डंडे से उसकी खबर लेते बाद में पता चलता की लोटा तो स्कूल का माली बगीचे में पानी देने के लिए ले गया था
क्लास रूम में अगर मास्टर साब का पेन भी गायब हो जाता तो मास्टर साब भूरा पहलवान को देर तक मुर्गा बनाते और बाद में पेन मास्टर साब की जेब में ही निकलता
स्कूल में कोई कुर्सी स्टूल या बेंच टूटी हुई मिलती तो भूरा पहलवान को मुर्गा बना दिया जाता बाद पता चलता वो तो मरम्मत के लिये कारपेंटर ने तोड़ी हैं
छुट्टी के बाद स्कूल के बाहर दो बच्चों में लड़ाई हो जाती तो अगले दिन भूरा पहलवान को हेडमास्टर मुर्गा बनाते बाद में पता लगता उस दिन तो भूरा पहलवान स्कूल ही नही आया था
कोई भी मसला पेश आता भूरा पहलवान की हजामत बना दी जाती और शरारत करने वाले असली बच्चे भूरा का ही नाम आगे कर देते और खूब मज़े लेते
इस तरह भूरा पहलवान पूरे स्कुल में मशहूर हो गया
एक दिन क्लास में आकर किसी बच्चे ने मास्टर साब को बताया
"स्कूल के बाहर सड़क पर दो बसो में जबरदस्त टक्कर हो गई है"
आगे बैठा भूरा पहलवान इतना सुनते ही अपनी सीट से चुपचाप उठा और मास्टर साब के बगल में आकर मुर्गा बन गया ।
No comments:
Post a Comment