Saturday, 23 April 2016

अब्दुल्लाह बिन मसऊद र. अ. से रिवायत है कि नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया :
जिसके दिल में राई के दाना के बराबर भी तकब्बुर होगा वो ज़न्नत में नहीं जायेगा 
इस पर एक आदमी ने अर्ज़ किया कि एक आदमी चाहता है कि उसके कपडे अच्छे हो और उसकी जूती भी अच्छी हो 
तो आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने इरशाद फ़रमाया : यक़ीनन अल्लाह साहिबे जमाल है,वो जमाल ही को पसंद करता है तकब्बुर तो हक़ की तरफ से मुँह मोड़े और दूसरे लोगो को कमतर समझने को कहते है।"

(सहीह मुस्लिम, हदीस न. 91)]

No comments: