Saturday, 23 April 2016

हकीकत तो यह है की मर्द औरतो की आज़ादी के नाम पर उनके साथ अपनी शैतानी ख्वाहिशे पूरी करना चाहता है और इसी वजह से वो औरत को बेपर्दा रहने को नारी का बहुत बड़ा अधिकार मानता है 
ऐसे मर्द नारी को चीयर गर्ल्स, बार खाने, वेश्यावृत्ति, मोडल आदि के नाम पर उसे अपने सामने अश्लील रूप में देखना चाहता है और इसी को वो औरत की आज़ादी मानता है 
आज सऊदी में ऐसी बेहूदा हरकते नहीं होती क्यूंकि वहा पर्दा किया जाता है 
और भारत में रोजाना गेंगरेप,छेड़खानी जैसे मामले सामने आते रहते है और कानून अपराधियों का कुछ नहीं कर पाता है। और इसका एक ही हल है एक ही उपाय है और वो उपाय माँ-बहिनों से ऐसे कपडे पहनने की दरख्वास्त है जिसमे कम से कम उनका अंग पर्दर्शन तो बिलकुल न हो और यह और भी अच्छा होगा अगर वो पर्दा करती है। 
किसी पर दबाव नहीं अपनी अपनी चॉइस है। 
#माय_चॉइस_माय_हिजाब 

No comments: