Friday, 8 April 2016

आप अपनों से छोटे लोगो से चाहते है कि वो आपको सम्मान दे
मगर आपने उनकी कैसी परवरिश की यह भी तो मायने रखता है
उनकी तालीम व तरबियत कैसी हुई यह भी तो मायने रखती है।
आप बस उनसे अपनी इज़्ज़त करवाना चाहते है उन्हें इज़्ज़त करने वाला नहीं बनाना चाहते

मुसलमान की तलवार पे जब औरत और शराब का साया पड़ जाता है तो ये लोहे का बेकार टुकड़ा बन जाती है!!
‪#‎सुलतान_सलाहुद्दीन_अय्यूबी‬

हक़ बात-सबके साथ 

No comments: