Thursday, 14 April 2016

आज से 6 साल पहले इस्लामी दुनिया को एक बहुत भारी नुक्सान से गुज़रना पड़ा। कुरआन पर इस सदी में, मैं समझता हूँ, सबसे ज़्यादा काम जिसने किया यानी डॉ इसरार अहमद साहब का निधन आज से 6 साल पहले 14 अप्रैल 2010 को हुआ।
उनकी कुरआन की वीडियो तफ़सीर ने कई युवाओ को क़ुरआन की ओर मुतावज्जा किया।
पेशे से मेडिकल डॉक्टर, डॉ इसरार अहमद ने तंज़ीम नाम का संगठन बनाया और मुस्लिम नौजवानो की शिक्षा के लिए काम किया उनके निधन के समय उनके पास एक कमरा एक पलंग और घर का मामूली सामान
था

अल्लाह उनके साथ रहम का मामला फरमाये

No comments: