Saturday, 20 December 2014

इस्लाम में बिदते हसना के बारे में क्या हुक्म है ?

सवाल - इस्लाम में बिदते हसना के बारे में क्या हुक्म है ?
जवाब - इस्लाम में बिदते हसना (अच्छी बिदअत ) का कोई वज़ूद नहीं है।
क़ुरआन से सबूत - आज हमने तुम्हारा दीन तुम्हारे लिए मुकम्मल कर दिया और अपनी नेअमत तुम पर पूरी कर दी और इस्लाम को तुम्हारे लिए दीन के तौर पसंद कर लिया।  (सूरह माइदा - 03 )
हदीस से सबूत अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया : हर बिदअत गुमराही है और हर गुमराही जहन्नुम में ले जनि वाली है।  (मुस्नद अहमद , निसाई )

हज़रात अब्दुल्लाह बिन उमर र. अ. :  तमाम बिदते गुमराही है , भले ही लोगों को दिखने में अच्छी लगे।
(दारमी )

No comments: