Saturday, 20 December 2014

ऐ नबी ! आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम कह दीजिये की मैं खुद अपने नफे और नुकसान का कुछ भी इख़्तियार नहीं रखता मगर जो अल्लाह चाहे।  अगर मैं गैब की बात जानता होता तो बहुत से फायदे (अपने लिए ) जमा कर लेता और मुझको कोई तकलीफ नहीं पहुँचती।  मैं तो मोमिनो को  दर और खुशखबरी सुनाने वाला हु। (सूरह आराफ - 188 )

No comments: