Tuesday, 11 April 2023

 सत्ताइसवां पारा


इस पारे में सात हिस्से हैं


इसमें सूरह ज़ारियात का बाकी हिस्सा शामिल है, जिसमें फिरौन और उसके साथियों का नदी में डूबने का ज़िक्र किया गया है, क़ौम ए आद के लोगों को हवा की नज़र किए जाने और क़ौम ए समूद और क़ौम ए नूह अलैहिस्सलाम के लोगों को अज़ाब में गिरफ्तार किए जाने का बयान है।


2.  सूरह तूर में बहुत सी बातें हैं


 1- क़यामत का बयान 


 2- इसमें बताया गया है कि लोग जन्नत में कैसे घूमेंगे और उनका ऐतराफ कैसा होगा 


 3- पैगम्बर अलैहिस्सलाम को मक्का के लोगों ने क्या कह प्रताड़ित किया था इसका इशारा (शायर और मजनून) 


3. सूरह नज़्म में कई बातों का ज़िक्र है


 1- वाक़्या ए मेअराज (रसूलुल्लाह ﷺ ने जिब्रील अलैहिस्सलाम को दो दफा अपने असल रूप में देखा, नुबुव्वत की शुरुआत में और मेअराज के मौके पर सिदरातुल मुंतहा के पास) 


2- क़यामत का ज़िक्र 


3. अल्लाह की सिफात


4. सूरह क़मर में बहुत सी बातें हैं


 1- चांद का दो हिस्सों में बंटना, जो नबुव्वत की निशानी और खुला हुआ चमत्कार था।


 2- क़ुरआन इंसानों के लिए एक नसीहत है, और कोई है जो इससे नसीहत हासिल करे


 3- मुख्तलिफ क़ौमों के दुनिया में अज़ाब में मुब्तला होने और आखिरत के दिन परेशानी में घिरने का बयान है


5.  सूरह रहमान में भी कई बातों का जिक्र है


 1. हिसाब-किताब के लिए क़यामत के दिन मीज़ान (तराजू) क़ायम किया जाएगा


 2- अल्लाह ने इस दुनिया में इंसानों को बेशुमार नेअमतें दी हैं और वह नेक लोगों को आख़िरत में तरह-तरह की नेमतें देगा।  ऐ इंसानों और जिन्नों, तुम सब अल्लाह की किन किन नेमतों को नकारोगे?


6.  सूरह वाक़्या के बारे में कुछ बातें इस प्रकार हैं


 1- क़यामत कैसे क़ायम होगी उसकी एक छोटी सी झलक दी गई है


 2- क़यामक के दिन, लोग तीन श्रेणियों में होंगे: साबिक़ीन, अव्वलीन, असहाबुल यमीन और असहाबुल मशअमह यानी जहन्नमी लोग 


 3- अल्लाह की क़ुदरत ए कामिला का बयान


7.  सूरह हदीद की कुछ बातें


 1- अल्लाह की वहदानियत का बयान


 2- मक्का की फ़तह अल्लाह की राह में ख़र्च करने वालों और जिहाद करने वालों की श्रेष्ठता का बयान है


 3- क़ियामत के दिन मोमिनों को एक नूर (रौशनी) दी जाएगी जिसकी रौशनी में वो चलेंगे और मुनाफ़िक़ इस रौशनी से महरूम रहेंगे।


 4- लोहे के फायदों के बारे में बताया गया है कि आप हथियार बना सकते हैं और इससे अन्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं जैसे: मकान बनाना, गाड़ी, पुल आदि बनाना।


Muhammad Yasir

No comments: