Friday, 8 April 2016

प्यारे नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने इरशाद फ़रमाया :
तुम में सबसे बेहत्तर वो है जो दीन सीखे और सिखाए।

हदीस शरीफ
आदमी अपने अच्छे अखलाक की वजह से उन लोगो का मर्तबा पा लेता है
जो रातो को इबादत करते है और दिन को रोज़ा रखते है

(बहवाला- मुस्तदरक हाकिम)

ईमान के लिए तीन चीज़ो का होना जरुरी है

1 दिल से सच्चा जानना
2 जुबान से इकरार
3  आजाओ (अंगो) से पैरवी और अमल का पाबन्द होना। 

No comments: