*हक़ बात-सबके साथ*
हदीस-ए-नबवी - जो लोगों पर रहम नहीं करता अल्लाह तआला भी उस पर रहम नहीं करेगा - ( सहीह मुस्लिम 2319 )
✦ अबू हुरैरा रदी अल्लाहू अन्हु से रिवायत है रसूल-अल्लाह सलअल्लाहू अलैही वसल्लम ने फरमाया की शैतान इंसान के सिर के पीछे रात में सोते वक़्त तीन गिराह (गाँठ) लगा देता है और हर गिराह पर ये फूँक देता है की सो जा अभी रात बहुत बाक़ी है फिर अगर कोई बेदार होकर अल्लाह सुबहानहु को याद करे तो एक गिरह खुल जाती है फिर जब वज़ु करता है तो दूसरी गिरह खुल जाती है और फिर अगर नमाज़ पढ़े तो तीसरी गिरह भी खुल जाती है इस तरह सुबह के वक़्त इंसान चुस्त और खुश मिजाज़ रहता है वरना सुस्त और बदमिज़ाज़ रहता है
📚सही बुखारी, जिल्द 2,1142
📚सही बुखारी, जिल्द 2,1142
No comments:
Post a Comment