Tuesday, 15 March 2016

हज़रत अली र. अ. के चंद कौल 

1गरीब वह है जिसका कोई दोस्त न हो। 
2 बात कहने वाले को न देखो बल्कि बात को देखो। 
3 माफ़ कर देना बहुत अच्छा इन्तेक़ाम है। 
4 नेकी की क़द्र कोई करे न करे तुम किये जाओ। 
5 मुसीबतो का मुक़ाबला सब्र से करो और 
नेमतों की हिफाज़त शुक्र से करो। 
6 इल्म माल से बेहत्तर है इसलिए कि इल्म तुम्हारी 
हिफाज़त करता है और माल की हिफाज़त तुम्हे करनी है। 
7 लालच से रोजी बढ़ नहीं जाती लेकिन इंसान की क़द्र घट जाती है। 

No comments: