Monday, 14 March 2016

हज़रत अनस र. अ. से मरवी है कि नबी करीम   ने फ़रमाया :
"कोई नबी ऐसा नहीं हुआ जिसने अपनी उम्मत को काना झूठा दज्जाल 
से न डराया हो, ख़बरदार ! वह काना होगा और तुम्हारा खुदा काना नहीं है। 
दज्जाल की दोनों आँखों के बीच काफिर लिखा होगा।"
(बुखारी व मुस्लिम) 

हक़ बात-सबके साथ 

प्यारे इस्लामिक भाइयो और बहिनो ज्यादा से ज्यादा हमारे 
इस नए पेज को लाईक और शेयर करे। 
इक़रा - पढ़ो अपने रब के नाम से 

No comments: