Friday, 19 December 2014

अबु मूसा अश्अरी र. अ. से रिवायत है , वह नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम से बयान करते है की आपने फ़रमाया , लोगों पर एक वक़्त ऐसा आएगा जिसमे आदमी खैरात का सोना लिए गश्त लगाएगा , मगर कोई लेने वाला नहीं मिलेगा।  और देखने में आएगा की एक मर्द के पीछे चालीस - चालीस औरतें फिरेंगी की वह उन्हें अपनी पनाह में ले ले।  दरअसल यह इस बिना पर होगा की मर्द काम हो जायेंगे और औरतें ज्यादा होंगी।
(बुखारी)

No comments: