Wednesday, 3 December 2014

तवक्कुल

हज़रत उमर र. अ. कहते हे की मेने हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम को कहते सुना -"अगर तुम अल्लाह पर भरोसा करो जैसा की उस पर भरोसा करने का हक़ है , वह तुम्हे इस तरह रिज़्क़ देगा जैसे चिड़ियों को देता है।  चिड़िया  घर से खाली पेट बाहर आती है , लेकिन शाम को भर पेट वापस जाती है। "
(हदीस तिर्मिज़ी , इब्ने माज़ा ) 

No comments: