Sunday, 7 September 2014

हज़रत आदम अ. स. के विषय में भविष्य पुराण -

हज़रत आदम अ. स. के विषय में भविष्य पुराण -

     भविष्य पुराण  गया है की आदम और हव्वा को विष्णु ने गीली मिटटी से पैदा किया।  प्रदान नगर (ज़न्नत ) के पूर्व हिस्से में , ईश्वर द्वारा बनाया गया 4 कौस के क्षेत्रफल का बहुत बड़ा जंगल था।  गुनाह वाले वृक्ष  नीचे  जाकर पत्नी को देखने की बेताबी से आदम हव्वावती के पास गए।  तभी सांप की शक्ल बनाकर वहा कली (शैतान ) प्रकट हुआ।  उस चालाक दुश्मन के ज़रिये आदम और हव्वावती ठग लिए गए  और उन्होंने विष्णु के हुक्म को तोड़ डाला और दुनिया का रास्ता दिखाने वाले उस फल को आदम ने खा लिया।  (धरती पर ) गूलर के पत्तो से हव्वावती का खाना हासिल किया गया।   उन दोनों से बहुत - सी औलादे पैदा हुई।  आदम की उम्र 930 साल हुई।
(भविष्य पुराण )

No comments: