Wednesday, 3 February 2016

मुहम्मद ﷺके परम शत्रु भी आपकी सच्चाई को मानते थे। 

अबु जहल इस्लाम के सबसे बड़े दुश्मन ने कहा था,
" ऐ मुहम्मद ﷺ मैं यह नहीं कहता कि तुम झूठे हो 
मैं तो सिर्फ इस दावत (इस्लाम के आमंत्रण) और धर्म 
का इनकार करता हूँ जो तुम लाये हो। "

हक़ बात - सबके साथ 

जुन्दुब बिन सुफियान र. अ. कहते है कि 
रसूलुल्लाह ﷺ की ऊँगली एक युद्ध में कट गयी तो 
आपने कहा :
" तू तो बस एक ऊँगली है जो कट गयी , जो अल्लाह 
की राह में ज़ख़्मी हुई है। "
( बुखारी : 2648 )

No comments: