Friday, 26 February 2016

जब क़ुरआन एक
काबा शरीफ एक
अल्लाह एक
और हमारे आखिरी नबी एक
तो उम्मत का भी एक होना जरुरी है और इसके लिए मजहब या मसलक भी एक होना जरुरी है
और वो मसलक मुहम्मदी होना चाहिए और इसके लिए हमें
अहलुर्राय की जगह अस्हाबुल हदीस (अहले हदीस) बनना पड़ेगा और इसके लिए हमें क़ुरआन और हदीस का अध्ययन करना जरुरी है और हदीस खुद कहती है कि
"हर मुस्लिम पर इल्म सीखना फ़र्ज़ है। "
अब आप ही डिसाइड करे की हमें क्या करना चाहिए ?

No comments: