Wednesday, 3 February 2016

#हक़_बात_सबके_साथ
तुम लोग अपने परवरदिगार से
दुआ किया करो
गिड़गिड़ा के भी________
और चुपके चुपके भी_______
सूरह : अअराफ़ : 55


हदीस में आया है कि "गरीबी दोनों दुनिया में मुँह की कालिख बनती है। "

वह फ़क़ीर मुझसे बोला " तूने वह तो सुन लिया जो अरब ने कहा।
क्या तूने यह नहीं सुना कि रसूलुल्लाह ﷺ ने फ़रमाया है कि ,
"मैं फकीरी पर फख्र करता हूँ। "
मैंने कहा , चुप रह ! रसूलुल्लाह ﷺ का इशारा उन फकीरो की 
तरफ है, जो खुदा की मर्जी में ही राजी रहते है और जो खुदा की 
भेजी हुई हर चीज़ को ख़ुशी से क़ुबूल करते है, न की वे लोग जो 
गुदड़ी पहन लेते है और खैरात में मिले टुकड़े बेचते फिरते है। 

( गुलिस्तां - शेख सादी र. अ. )

No comments: